जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

ram

बारां। शहर से लेकर गांव-ढाणी तक के व्यक्ति का कल्याण की भावना के साथ संचालित की जा रही केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र परिवारों एवं व्यक्तियों को इससे लाभान्वित किया जाएगा।
इस संबंध में जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर यात्रा के दौरान होने वाले आयोजनों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तिथि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार तय की जाएगी। यात्रा को लेकर बारां जिला प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू की गई है।
जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, विद्युत निगम, रसद विभाग सहित कई विभागों की मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी तक चार वैनों के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कवर किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम प्रारम्भ से पूर्व विभिन्न गतिविधियों यथा कार्यक्रम की जियो टैगिंग, मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों का विवरण जोड़ने के साथ कार्यक्रम के दौरान गतिविधियों जैसे धरती कहे पुकार के थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, ऑन स्पॉट क्विज, विभिन्न गतिविधियों की फोटो एवं वीडियोज अपलोड करने के बारे में विस्तार से निर्देश दिए। उन्होेंने सभी विभागों से ग्राम पंचायत वार एवं योजनावार लाभार्थियों की सूची तैयार कराने को भी कहा।
ऑन स्पॉट क्विज होगी विशेष आकर्षण
जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में युवाओं, छात्रों की विशेष भागीदारी के लिए ऑन स्पॉट क्विज का आयोजन किया जाएगा। ऑन स्पॉट क्विज केन्द्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों पर आधारित होंगी। जिससे आमजन में कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। इस यात्रा में लोगों से संपर्क करने, उनमें जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर फोकस रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि यात्रा में आयुष्मान भारत; पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना; दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल – जल जीवन मिशन; गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना; नैनो उर्वरक आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कृष्णा शुक्ला ने विकसित भारत यात्रा के सफल आयोजन के लिए क्विज, तकनीकी एवं मीडिया विषयों पर अलग-अलग प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति एवं वैन की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *