ग्राम पंचायत सलोतिया में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

ram

झालावाड़ . झालावाड़ जिले की सबसें बड़ी पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सलोतिया में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें सांसद दुष्यंतसिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कपकपाती ठंड के बावजूद भी सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिली शिविर में.शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया. सांसद ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई.शिविर में राजीविका की 30 महिला समुह द्वारा अन्तोदय योजना के तहत निर्मित किए बाजरे से बनाए लडडू बिस्कुट सेव आदि सैम्पल प्रस्तुत किए जिसकों सांसद ने टेस्ट कर जमकर सराहना की गई.
शिविर में छात्रों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. .इस यात्रा के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जा रही है. जिससे उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। यात्रा में सांसद द्वारा आई शिकायतों को सुनी मौके पर ही सम्बंधित अधिकारीयों को निराकरण करने के निर्देश.
इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील, विकास अधिकारी सत्येन्द्र जैन, तहसीलदार राहुल कुमार,भाजपा नेता परसराम नागर, भगवान राठोर, सरपंच इंद्र सिंह सिसौदिया, ग्राम विकास अधिकारी राम गोपाल नागर समेत कई अधिकारी जनप्रतिनिधि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *