भरतपुर एवं डीग में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आगाज 29 से

ram

भरतपुर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम 29 मई से 12 जून 2025 तक देश के समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र, कुम्हेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. नवाब सिंह ने बताया कि केंद्र द्वारा दो टीमों का गठन कर जिला भरतपुर एवं डीग में विकसित कृषि संकल्प अभियान के सफल आयोजन हेतु मंगलवार को बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों जिलों के 90 गांवों में पहुंचकर कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं उद्यान के अधिकारियों, पशु विशेषज्ञों एवं कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकों की टीम किसानों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती हेतु परामर्श, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य एवं संतुलित उवर्रक उपयोग, कृषि में संचार प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध कराना एवं किसानों द्वारा अपनाई जा रही कृषि तकनीकी एवं कृषि योजनाओं पर फीडबेक प्राप्त करना है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा नवोन्मेशी किसानों के नवाचार को लिपिबद्ध किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त किसानों की सफलताओं की गाथा बताई जाएगी। आयोजित बैठक में विकसित कृषि संकल्प अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप सफल आयोजन हेतु संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार आर.सी. महावर, भारतीय सरसो अनुसंधान संस्थान सेवर के प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ. हब्बल सिंह, उपनिदेशक कृषि एवं पदेन्न परियोजना अधिकारी आत्मा तुलसी सैनी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. ब्रजेश कुमार, गृह वैज्ञानिक डॉ. प्रियंका जोशी, सहायक निदेशक कृषि चरण सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. श्वेता सिंह, कृषि अधिकारी उद्यान हरेंद्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी भगवान सिंह, खण्ड पशु चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार, कृषि पर्यवेक्षक उद्यान रोहित कुमार, तकनीकी सहायक ममता कुमारी एवं यंग प्रोफेशनल राकेश कुमार ने भी अपने सुझाव साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *