बारां। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार खरीफ 2025 में अभियान के तहत “विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 30 मई को छबड़ा तहसील के कोटडापार, आलापुरा व छत्रपुरा तथा किशनगंज तहसील के बृजनगर, उदपुरिया व मायथा गांव में शिविर का आयोजन किया गया। “विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ कार्यक्रम में किसान भाईयों को कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी के साथ किसान हितैषी विभिन्न सरकारी एवं विभागीय योजनाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, संतुलित उर्वरक व खाद का उपयोग कृषि में नवाचारों, खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीक आदि की जानकारी प्रदान की गई। छबड़ा तहसील के कोटडापार, आलापुरा व छत्रपुरा गांव में आयोजित शिविर में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) धनराज मीणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र अन्ता डॉ. डी. के. सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला जितेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक कृषि विस्तार छबड़ा चौथमल मीणा, कृषि अधिकारी सुरेश मालव व क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक, स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ लगभग 200 कृषकों ने शिविर में भाग लिया। किशनगंज तहसील के बृजनगर, उदपुरिया व मायथा गांव में आयोजित शिविर में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) शिवराज मीणा, विषय विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र अन्ता डॉ. सुनील कुमार, कृषि अधिकारी चन्द्र प्रकाश गुजर व क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग 180 कृषकों ने शिविर में भाग लिया।
‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ कार्यक्रम का छबड़ा व किशनगंज तहसील के तीन-तीन गावों में किया गया आयोजन
ram


