विकसित कृषि संकल्प अभियान की हुई शुरुआत

ram

पोकरण। कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तरफ से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत 29 मई से की गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन टीम बनाई गई, जिनका जिम्मा डॉ के जी व्यास, डॉ सुनील शर्मा, डॉ रामनिवास को दिया गया। पहले दिन तीनो टीमो ने किसान वैज्ञानिक संबाद गांव केलवा, मोडरडी, बारठ का गाँव, इंद्रा नगर, कुम्हारों का वास, मालिओ का वास में की गई। इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि जे आर भाखर, उप निदेशक उद्यान सीताराम जाट व अन्य अधिकारी रहे। इस संबाद में नई तकनीक एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों के फीडबैक एवं नवाचार का डॉक्यूमेंटेशन, लैब से लैंड की वैज्ञानिक तकनीको, खरीफ की उन्नत कृषि तकनीक, प्राकृतिक खेती, नवाचार, मिट्टी जांच, फसल बीमा व किसानों की खेती की समस्या व समाधान पर चर्चा व समाधान किया गया। इस प्रोग्राम में एक्सपर्ट के रूप में काजरी के वैज्ञानिक डॉ दिलीप डांगी, डॉ शिरॉन, कृषि विभाग के छुग सिंह राठौड़, प्रदीप, तनप्रीत,नेमीचंद माली, अमृतलाल माली, संतोष पार्षद,रज्जाक खान वार्ड मेंबर, कैलाशदान राजेश पुनिया, भरत वर्मा, प्रेम नारायण, दुर्गाराम, फते सिंह आदि वैज्ञानिक, अधिकारी,जनप्रतिनिधि व किसान सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *