जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जल जीवन मिशन के घर-घर जल कनेक्शन के कार्यों की प्रगति की बैठक की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को लक्ष्यानुरुप जल सम्बद्वों की प्रगति ओर अधिक बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया एवं इसके साथ आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रो, पंचायत भवन तथा स्कूलों जिनमें अभी तक जल कनेक्शन नहीं हुए है उनमें भी शीघ्र ही जल कनेक्शन कराने की कार्यवाही करावें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गंम्भीरता से लेते हुए घर-घर नल कनेक्शन करने की बेहतरीन ढंग से प्रभावी कार्यवाही करें ताकि योजना का अधिकाधिक जरुरतमंद लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सकें।
जिला कलक्टर ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन व अटल भूजल योजना की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी, मुख्य भू-जल वैज्ञानिक डॉ.एन.डी. इणखीया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के.सी.मीणा, अधिशाषी अभियंता जेराराम, छतराराम के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना में टीम की भावना से सफलतापूर्वक कार्य कर संबंधित अधिकारी आशातीत प्रगति लायें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस योजना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए जो भी कार्य स्वीकृत हुए है, उसमे त्वरित गति से कार्य करवा कर लोगों को घर-घर जल कनेक्शन का समय रहते लाभ प्रदान करावें।
जिला कलक्टर ने बैठक में जिले की वृहद परियोजनाओं के साथ ही अन्य परियोजनाओं के तहत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित किए गए कार्यों, स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना में गति से कार्य करावे ताकि लोगों को घर-घर जल कनेक्शन का लाभ मिलें। उन्होंने वित्तीय प्रगति लाने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने बैठक के दौरान विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत भवनों में जल कनेक्शन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि जो भी कनेक्शन बाकी है उनमें भी जल कनेक्शन लेने की कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे जन सहभागिता राशि जो पंचायतों में ग्राम विकास स्वच्छता समितियों के खातों में जमा है उसे जलदाय विभाग को हस्तान्तरण करवाने की कार्यवाही करावें।
अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा ने वृहत परियोजनाओं एवं अन्य परियोजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक किए गये घर-घर जल कनेक्शनों की प्रगति के बारे में भी प्रकाश डाला।
जिला कलक्टर ने अटल भू जल योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं भू जल वैज्ञानिक को निर्देश दिये कि लाईन डिपार्टमेंट को इस योजना के तहत कितनी राशि आवंटित की गई एवं उसमें से कितनी राशि खर्च हुई है उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करावें।
बैठक में भूजल वैज्ञानिक डॉ. एन.डी. इणखियां ने अटल भूजल योजना में अब तक की गई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट को कहा कि इस योजना में देय इन्सेन्टीव राशि का उपयोग समय पर करें ताकि योजना का लाभ लोगों को मिले।