तिरुवनंतपुरम । केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि दक्षिणी राज्य में एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों का घनत्व कम है, लेकिन यहां संक्रमण की संभावना बहुत अधिक है। विजयन ने ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर फेसबुक पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि रोग रोकथाम गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रमों का बहुत महत्व है और राज्य सरकार इस रोग को दूर रखने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन दुनिया भर में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के पुनर्वास में जन भागीदारी सुनिश्चित करने और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने की याद दिलाता है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार, ऐसी स्थिति बनाना आवश्यक है, जहां 2030 तक बीमारी के नये मामले न हों। उन्होंने कहा कि केरल इस लक्ष्य को बहुत पहले ही हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार इसके तहत ‘‘ओन्नायी पूजायथिलेक्क’’ (जिसका मोटे तौर पर अनुवाद एक साथ शून्य है) अभियान के माध्यम से व्यापक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 2025 तक 95:95:95 के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इसका पहला भाग प्रभावित व्यक्तियों को उनकी स्थिति का एहसास कराना है।’’



