उप-सचिव ने ली आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की वित्तीय समावेशन के पैरामीटर्स की समीक्षा बैठक

ram

जैसलमेर। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की समीक्षा बैठक पंचायत समिति, जैसलमेर में वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की उप-सचिव गरिमा कपूर ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की वित्तीय समावेशन के पैरामीटर्स की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में जिले के सभी बैंकर्स उपस्थित रहे।

कपूर ने बैंकों को जमाएं बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए निर्देशित किया। भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को कवर करते हुए जिले के सभी नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया जिससे लोगों को परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु होने की स्थिती में परिवारजन को बीमा तथा वृद्दावस्था में पेंशन का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सकारात्मक रूख अपनाते हुए अधिक से अधिक ऋण वितरण करने पर जोर भी दिया। साथ ही बैंकों को सरकारी योजनाओं एवं आरसेटी के लम्बित ऋण आवेदनों का तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिए। साथ ही, सूदूरवर्ती क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के शिविर आयोजित करने के साथ ही बैंकिंग सेवाए पहुंचाने के लिए बैंकिंग कॉरेपोडेंट (बीसी) की सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उप-सचिव ने आरसेटी, ग्राहक सेवा केन्द्र एवं सम क्षेत्र की बैंक शाखाओं का दौरा किया। साथ ही, उन्होंने जैसलमेर जिले के वित्तीय समावेशन के सभी पैरामीटर्स पर संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *