15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों का किया सम्मान

ram

बूंदी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले भर में हर वर्ष की भांति 25 जनवरी को आयोजित किया गया। जिला एवं विधानसभा स्तरीय समारोह तहसील कार्यालय बून्दी के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, आम जन तथा नवमतदाता को सम्बोधित करते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर द्वारा मतदान का महत्व बताते हुये अवगत कराया कि लोकसभ आम चुनाव के दौरान तथा निरन्तर अद्यतन की प्रकिया के दौरान जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सरहानीय कार्य किया गया। जिसके फलस्वरूप जिले का ईपी रेशों एवं लिंगानुपात राज्य स्तर के औसत से अधिक रहा है। चुनाव से जुडे सभी लोगों द्वारा निष्ठा से किये गये कार्य के लिये धन्यवाद दिया। लोकतत्रं को मजबूत करने एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की प्रेरणा देने के लिये मतदाता दिवस का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर वर्ष किया जाता है। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बून्दी एच.डी.सिंह ने भी सभी उपस्थित को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 3 पर्यवेक्षक, 17 बूथ लेवल अधिकारी, केप सर्वे में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली प्रगणक सु पूजा कुमारी राजकीय आदिनाथ जयराज माखाडा महाविद्यालय नैनंवा की छात्रा को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन संबंधी सराहनीय कार्य करने वाले सांख्यिकी विभाग के 2 कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। कार्यकम का संचालन चन्द्रप्रकाश राठोर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बून्दी एवं नवनीत जैन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *