जयपुर। लैंड एक्विजिशन , रिहेबिलिटेशन एण्ड रिसेटलमेंट एक्ट, 2013 की धारा 3 में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप आयुक्त , उपनिवेशन नाचना को इस अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर के दायित्व पूर्ण करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। राजस्व विभाग के उप सचिव हरिसिंह मीणा ने यह अधिसूचना राज्यपाल की आज्ञा से जारी की है।
उपनिवेशन विभाग के नाचना उपायुक्त को लैंड एक्विजिशन , रिहेबिलिटेशन एण्ड रिसेटलमेंट एक्ट, 2013 के अन्तर्गत कलेक्टर के दायित्व
ram