बारां। राज्य सरकार द्वारा संचालित गिव अप अभियान की प्रगति की समीक्षा तथा उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार विभाग के उपायुक्त रमेशचंद मीणा ने बारां जिले का दो दिवसीय दौरा किया।
जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि यह दौरा 23 से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया। दौरे के प्रथम दिन, 23 अप्रैल को मीणा ने दोपहर 12 बजे अंता पंचायत समिति सभागार एवं दोपहर 3 बजे जिला परिषद बारां के जन सुविधा केंद्र सभागार में ब्लॉक अंता के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
इसके पश्चात उन्होंने फूंसरा एवं बैंगना ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक रविन्द्र मीणा एवं धीरज मीणा साथ रहे।
दौरे के द्वितीय दिन, 24 अप्रैल को मीणा ने प्रातः 9 बजे किशनगंज पंचायत समिति सभागार तथा दोपहर 12 बजे शाहबाद स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहरिया परियोजना अधिकारी के सभागार में उचित मूल्य दुकानदारों के साथ बैठक की। तत्पश्चात, उन्होंने किशनगंज ब्लॉक की दूरदर्शी जैन एवं शंभू राठी उचित मूल्य दुकानों तथा शाहबाद ब्लॉक की केलवाड़ा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे सक्षम व्यक्तियों को योजना से स्वेच्छा से नाम हटवाने हेतु जागरूक करें, साथ ही अपात्र पाए जाने पर विभाग द्वारा वसूली की कार्यवाही जारी रखी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन अधिकारी देवाराम सारण, रमेश चंद मीणा एवं प्रवर्तन निरीक्षक रविन्द्र मील उपस्थित रहे।

उपायुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने किया बारां जिले का दो दिवसीय दौरा
ram


