उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दौराई रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

ram

अजमेर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर दौरे के दौरान दौराई रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिया की उचित गहराई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे दोपहिया एवं चौपहिया वाहन सुगमता से गुजर सकें। साथ ही उन्होंने अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

उपमुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर पुलिया निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की गति को तेज करें और प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक अनीता भदेल, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *