उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया देसूरी की नाल का निरीक्षण

ram

पाली। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज रविवार को राजसमंद-पाली देसूरी की नाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर देसूरी की नाल में मौके पर जगह को देखा और विभिन्न एक्सीडेंट स्पॉट्स का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि इसका स्थायी समाधान का प्रयास करेंगे उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की। इस अवसर पर कहा कि यहां देसूरी की नाल में बहुत एक्सीडेंट होते है उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि मानव जीवन जो अमूल्य है उसकी क्षति को रोका जाएं और मानव जीवन को बचाया जायंे। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास के लिए कहा, साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी जयपुर, राजसमन्द, पाली से अधिकारी आये हुए है जो इसके समाधान के बारे मे उपाय खोज कर कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि यहां ऐसे दो-चार स्पॉट्स है वहां पर रोक के लिए इंतजाम किए जा रहे है ताकि आगे ऐसा न हो। उन्होंने बताया कि यहां वाल भी बनाएंगे और रोड को भी चौड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे आरसारडीसी जल्द से जल्द हैंडओवर करेगी। साथ ही कहा कि हमें इसमें समय सीमा निर्धारण कर कार्य करे जिससे कि कम से कम ये रोड सेफ तो हो जाये। उन्होने बताया कि इसके लिए एक माह का समय दिया है और वे स्वयं इसे जयपुर से भी फॉलोअप करेंगी। उन्होंने कहा कि यहां बहुत से इश्यू है जिनमें फॉरेस्ट, एन एच आदि तो इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर कार्य करेंगे ताकि इसका स्थायी हल निकाला जाए। इस अवसर पर अधिकारियों को सड़क के चौड़ाईकरण, क्रॉस बैरीयर, रंबल स्ट्रिप लगाने और एलिवेटेड रोड की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनवाने के निर्देश दिए। इन सुधारात्मक उपायों से इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव हो सकेगी और यात्रियों को यात्रा में सुरक्षा मिल सकेगी ।
इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड,़ पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट, आरएसआरडीसी एन एच, एनएच्ऐआई, सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली राजसमन्द जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *