मौसमी बीमारियों की रोकथाम को विभाग सतर्क रहकर अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ायें : जिला कलक्टर

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण, सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई।
चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश
जिला कलक्टर यादव ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्क रहने और अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने मौसमी बिमारियों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयां, स्टॉफ एवं निशुल्क जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
बिजली-पानी आपूर्ति और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पीएचईडी विभाग को नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होने आगामी गर्मी के मौसम में पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करवाने को पुर्व तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग को बिजली सप्लाई सुचारू रखने, ट्रांसफार्मर समय पर बदलने और जीएसएस प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि विभाग प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना योजना का प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना से लाभान्वित करें। उन्होने समाज कल्याण विभाग को पालनहार और पेंशन सत्यापन जल्द पूरा करने का निर्देश दिये। उन्होंने रसद विभाग को एनएफएसए में पात्र लोगोें के पोर्टल पर नाम जुड़वाने, रसद विभाग खाद्य सुरक्षा अपील में 16 हजार 727 प्रकरण लम्बित है उनका निस्तारण संबंधित उपखण्ड अधिकारी से करवाने के निर्देश दिये।
संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निर्देश दिए कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करें, साथ ही इनको यथाशीघ्र निस्तारित करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाते हुए परिवादियों की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *