जयपुर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को विधानसभा परिसर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की। जूली ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा के वेस्टर्न गेट तक पहुंचे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। थोड़ी नोकझोंक के बाद कांग्रेस विधायक पैदल ही विरोध-प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के अंदर प्रवेश द्वार तक पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में बैनर और नारे लिखी तख्तियां उठा रखी थीं। कई विधायक अपने साथ बारिश से खराब हुई फसलें भी लेकर पहुंचे, ताकि सरकार को जमीनी हकीकत दिखाई जा सके।
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन: ट्रैक्टर लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
ram