धौलपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अस्पताल संघर्ष समिति ने फिर से पुराने अस्पताल को शुरू करने की मांग उठाई है। पुराने अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल की तर्ज पर शुरू करने को लेकर शुक्रवार को अस्पताल संघर्ष समिति के लोगों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गठित की गई जिले के प्रबुद्धजनों की अस्पताल संघर्ष समिति ने पुराने अस्पताल को यथावत रखने की मांग की थी।
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाने के बाद संघर्ष समिति की मांग ठंडे बस्ती में चली गई। आचार संहिता के खत्म होते ही एक बार फिर से संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उनकी मांग पूरा करने की अपील की है। कलेक्टर से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान, पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने बताया कि नया अस्पताल शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर है। पुराने अस्पताल को बिल्कुल बंद करने पर लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के नए अस्पताल में ट्रांसफर हो जाने के बाद कई लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। जिला कलेक्टर से मुलाकात कर संघर्ष समिति के लोगों ने पुराने अस्पताल में सेटेलाइट अस्पताल शुरू करने की मांग की है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने जल्द ही पुराने अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू करने का आश्वासन दिया है।

पुराने हॉस्पिटल में सेटेलाइट अस्पताल शुरू करने की मांग
ram