टोंक। नगरपरिषद क्षैत्र के गफूरपुरा उर्फ तारन वार्ड नं. 22 के निवासियों ने अति. जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामवासी एड. कमलेश यादव ने बताया कि गफूरपुरा उर्फ तारन वार्ड नं. 22 में खेल मैदान बना हुआ था, जिस पर गाँव के कुछ लोगों ने बबूल के पेड़ काटकर रखे हैं, गोबर के छाने सुखाते है तथा बाड़े बना रखे हैं, जिन्हें हटाने की शिकायत करने पर लड़ाई-झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं। ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की, जिससे ग्राम के छात्र-छात्राऐं खेल मैदान का उपयोग कर सके। इस अवसर पर एड. पंकज यादव, कमल बैरवा, मुकेश यादव, राजेश फौजी, रामदयाल यादव, सीताराम यादव, रेहान, कमलेश ईटीएफ, आशाराम, यादराम, मुरली, विशाल, राकेश बैरवा, भूपेंद्र एवं ब्रजेश आदि मौजूद थे।
खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग
ram