जयपुर। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाईज यूनियन के उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने प्रदेश के बैंक कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान में 1 नवंबर को नेगोशियबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ( N I Act ) के तहत दिवाली अवकाश घोषित करने की माँग की है। मिश्रा ने बताया है कि राज्य में 1 नवंबर का अवकाश नहीं होने से 31 अक्टूबर को परिवार के साथ दिवाली पूजकर ही दूर दराज शाखाओं में नियुक्त बैंक कर्मचारी और अधिकारियों को रात्रि में ही घर परिवार को छोड़कर शाखा के लिए जाना होगा। जिससे त्यौहार की ख़ुशी फीकी पड़ जाती हैं।
साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित धर्म शास्त्री, मतावलंबी और विद्वानों ने 1 नवंबर को भी दिवाली त्यौहार बताई है जिसके अनुसार प्रदेश में 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। चूंकि 1 नवंबर को शुक्रवार है इससे बैंक कर्मियों को शनिवार और रविवार यानि लगातार 3 दिन का अवकाश मिल जाएगा। आमेरा ने बताया कि हरियाणा सरकार व अन्य कई राज्यों में 1 नवंबर को भी एनआई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। राज्य में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित करना राज्य सरकार के विवेकाधीन अधिकार में आता है। नेट बैंकिंग व मशीनीकरण युग में बैंक अवकाश से ग्राहक सेवा बाधित नहीं होती है। बैंक कर्मियों में उत्साह उल्लास पूर्वक दिवाली त्यौहार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश में 1 नवंबर का एनआई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित करना चाहिए।

दीपावली का अवकाश 1 नवंबर को घोषित करने माँग, कर्मियों को मिलेंगे 3 दिन
ram


