उदयपुरवाटी . कस्बे के निकटवर्ती छापोली ग्राम पंचायत में बस स्टैंड पर अवैध पानी के कनेक्शन को हटाने के दौरान कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं कर्मचारियों की ओर से दिया गया प्रशासन को अल्टीमेटम पूरा हो गया। वही उदयपुरवाटी कर्मचारी संघ अध्यक्ष के साथ सभी कर्मचारी ने उपखंड अधिकारी से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इसी दौरान नीम का थाना कर्मचारी जिला संघ अध्यक्ष छोटू राम सैनी के नेतृत्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करवाने की मांग की है वहीं कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दिए इस दौरान जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया गया है।
छापोली में कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
ram