बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में पशुपालन विभाग, देवस्थान विभाग तथा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विभाग पर चर्चा की।
पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने पशुपालन विभाग पर चर्चा करते हुए तिलवाड़ा पशु मेले हेतु आवश्यक बजट में वृद्धि करने, पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुधन सहायक, पशु चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों के वेतन में वृद्धि तथा रिक्त पदों को भरने, बालोतरा पशु चिकित्सालय में आवश्यक दवाईयां एवं पशु चिकित्सा उपकरणों की अनुपलब्धता से उत्पन्न स्थिति से अवगत करवाते हुए नये पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की।
विधायक चौधरी ने वर्ष 2015 में नियुक्त ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सकों की विभागीय पदोन्नति किए जाने, प्रदेश में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के आयुष कम्पाउण्डर एवं वैद्यों के पद बढ़ाने, बालोतरा जिले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विभाग के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने एवं पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध करवाने, पचपदरा में नये आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सालयों को ग्रामीण क्षेत्र में खोलने पर चर्चा की। उन्होने पचपदरा में वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुरूप बालोतरा में यूनानी चिकित्सालय खोलने की मांग की। साथ ही देवस्थान विभाग में पंजीकृत रजिस्टर्ड मन्दिरों के ट्रस्टों में पुजारी को सम्मिलित किये जाने, देवस्थान विभाग द्वारा मन्दिरों के पुजारियों की नई भर्ती करने एवं कार्यरत पुजारियों के वेतन-भत्तों की बढ़ोत्तरी करने, देवस्थान के अधीन पंजीकृत मन्दिरों के पुजारियों को गैर कानूनी रूप से मन्दिर एवं मन्दिर से जुड़ी भूमि से भूमाफियों के द्वारा बेदखल किये जाने, विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में पर्यटन को बढावा देने के लिए नाकोड़ा जी, राणी भटियाणी जी का मन्दिर, खेड़ रणछोड़राम मन्दिर, सांभरा आशापुरा मां मन्दिर पचपदरा, नागणची माता मन्दिर नागाणा, बिठुजा बाबा रामदेव मन्दिर, ब्रह्म देव आसोतरा मन्दिर का एक पैनोरमा के तहत विकास करने की मांग रखी।
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में नये पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सालय तथा देवस्थानों का पैनोरमा बनाने की रखी मांग
ram