दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब, सुबह शहर में छाई धुंध, आम जनता हो रही परेशान

ram

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध और वायु प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं दे रहे है। हर दिन वायु प्रदूषण की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। बुधवार को भी दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। यहां धुंध की मोटी चादर छाई रही। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया जो “बहुत खराब” श्रेणी में रहा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण विरोधी योजना जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू किया है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) द्वारा उपलब्ध कराए गए वास्तविक समय वायु गुणवत्ता आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 दर्ज किया गया। लोधी रोड पर रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “पिछले दो दिनों में प्रदूषण और बढ़ गया है। हमें कई बार सुबह की सैर भी छोड़नी पड़ रही है… सांस लेने में दिक्कत होना आम बात हो गई है… इसे रोकना जरूरी है और बीमारियों के बढ़ने से पहले एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है… पराली जलाना इसकी वजह है, वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी इसकी वजह है… दिवाली के बाद स्थिति और खराब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *