गीत मिलन कार्यक्रम में दिल्ली के कलाकारों के गूंजे सुरीले तराने

ram

बीकानेर। सूर्य कला केंद्र संस्थान, बीकानेर द्वारा मंगलवार दिनांक 29 अगस्त 2023 को स्थानीय टाउन हॉल बीकानेर में  (गीत मिलन के) कार्यक्रम मे मुकेश और लता मंगेशकर के सदा बहार  युगल फिल्मी गीतों को  दिल्ली के लोकप्रिय गायक कलाकार प्रदीप कुमार शर्मा और  जया शर्मा द्वारा किसी राह में किसी मोड़ पर कहीं चल ना देना तू छोड़कर मेरे हमसफ़र में  मेरे हमसफ़र जैसे युगल गीत को गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। और श्रोताओं की तालियों से टाउन हॉल गूंज उठा इस के अलावा अनेक मुकेश और लता मंगेशकर के गाये फिल्मी युगल गीतों को इन दोनों कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में पेश किए। कार्यक्रम आयोजक संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि इसके अलावा बीकानेर के स्थानीय कलाकार कैलाश खरखोदिया, के.के.सोनी, महेश कुकरेजा ,राजेश सांखला, प्रवीण शर्मा, रामकिशोर यादव,संजय मोदी, विजय सिंह बिदावत, डॉ सुरेंद्र नाथ, प्रवीण कुमार उमट सहित आदि कलाकारों ने पार्श्वगायक मुकेश फिल्मीं गीतों को अपनी सुरीले अंदाज में गाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विमला डुकवाल, अध्यक्षता डॉ शिव ओम शुक्ला, विशिष्ट अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा थे।और कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर आये कर्मचारी नेता महेश व्यास और अन्य अतिथियों का संस्था का प्रतीक और मोमेन्टो, माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश छाबड़ा और पार्वती सांखला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *