Delhi Air Quality फिर हुई खराब, GRAP-3 प्रतिबंध फिर से हुए लागू

ram

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। वायु गुणवत्ता में गिरावट आने के बाद 29 जनवरी को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई “गंभीर” स्तर पर पहुंच गया है। अब गुरुवार से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 को फिर से लागू करना पड़ा है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार 28 जनवरी को 276 दर्ज हुआ था, जो गुरुवार को बढ़कर 365 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान धुंध और हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब दर्ज हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 317 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी है। गाजियाबाद में एक्यूआई 271, हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 279 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में एक्यूआई 310 दर्ज हुआ जो “बहुत खराब” श्रेणी है।दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में हल्की मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में लोगों को प्रदूषण के स्तर और ठंडी सुबहों और रातों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। मौसम सर्दी से हल्के तापमान की ओर परिवर्तित हो रहा है, अब दिन का अधिकतम तापमान 20°C से 24°C के बीच है, जबकि रात का तापमान 12°C से 14°C के बीच बना हुआ है।

आने वाले दिनों में ठंड धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता चिंता का विषय बनी रहेगी। जीआरएपी-3 उपायों के तहत, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां रोक दी जाएंगी, गैर-आवश्यक खनन गतिविधियां निलंबित कर दी जाएंगी, तथा गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का सुझाव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *