डेगाना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को उपखंड स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास शहर के चिल्ड्रन पार्क मैं आयोजित किया गया। योग दिवस भारत विकास परिषद,वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति,पालिका व रचना इन्टर नेशनल स्कुल के सहयोग द्वारा मनाया गया। जिसमें डेगाना शहर के जागरुक लोगों ने योग अभ्यास किया। इस दौरान विधायक अजय सिंह किलक ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया और योग को अपने जीवन में रोजाना करे तथा अपने और अपने शरीर को स्वस्थ रखें। तथा बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि नियमित योग को अपनाकर स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज की दिशा में कदम बढ़ायेंगें। योग दिवस के अवसर पर उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश माचरा ने बताया कि दिन का कुछ मिनट निकाले योग के लिए दे। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉक्टर रामकिशोर सारण ने बताया कि अस्पताल के चक्र से दूर रहना है तो योग करे। इसलिए रोजाना योग करते रहें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें। पालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल ने बताया कि योग को अपने जीवन में उतरे और दिनचर्या के दौरान रोजाना योग करते रहे हैं। इस अवसर पर डेगाना शहर के वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, भारत विकास परिषद, रेल सेवा समूह के सदस्य, डेगाना नगर पालिका ईओ जितेंद्र खिचड़, भाविप अध्यक्ष भानु प्रकाश टांक,उपाध्यक्ष पवन बिंदा, करण सिंह हिम्मत नगर, ओम प्रकाश टेलर, डाॅ. आर के चौधरी, मोतीराम मुण्डेल,रचना शर्मा,हिमांशु सोनी,रमेश तापडिया,सुनील तोषनीवाल, पार्षदगण सहित शहरवासी उपस्थित रहे तथा योग में भाग लिया। योगाभ्यास पवन सिंह मेडतिया ने करवाया। तथा चिल्ड्रन पार्क मे बडी एलइडी पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का योगाभ्यास भी दिखाया गया।

डेगाना : उपखण्डीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, पहला सुख निरोगी काया योग अपनाएं, स्वस्थ रहें : किलक
ram


