-अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
डेगाना। विधायक अजय सिंह किलक ने पंचायत समिति सभागार के पुनः निर्माण कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को किया। उन्होंने निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। तथा ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधायक ने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य को मजबूती से पूरा करने पर जोर दिया। किलक ने पंचायत समिति सभागार के सामने जनसुनवाई केंद्र बनाने की घोषणा की। यह टीनशेड विधायक कोष से बनाया जाएगा। उन्होंने वर्तमान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। विधायक किलक ने बताया कि सभागार को पूरा वातानुकूलित बनाया जा रहा है। जो आगामी दिनों में सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठकों का आयोजन भी अच्छी तरह हो सकेगा। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने नागरिकों से राजस्थान और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।

डेगाना : पंचायत समिति सभागार का पुनःनिर्माण जारी कार्य का विधायक किलक ने किया निरीक्षण
ram


