हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव

ram

टोंक। हरवर्ष की भांति पांच दिवसीय मनाये जाने वाला दीपोत्सव इस वर्ष तिथियों के असंमजस की स्थिति में छ: दिवसीय दीपोत्सव जिलेभर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। मंगलवार धनतेरस से आरंभ हुए छ: दिवसीय दीपावली का त्यौहार शनिवार, भाई दूज के साथ सम्पन्न होगा। इस मौके पर गुरूवार की रात्रि को लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर मंगल कामनायें की, तत्पश्चात शुक्रवार को लोगों ने जहां घर-घर जाकर अपने शुभचिन्तकों एवं अजीजों को एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां दी। लक्ष्मी पूजन के बाद शहर के बाजार में एक-दूसरे को बधाईयां देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां नये-नये रंग के परिधानों में महिला-पुरूष युवा एवं बच्चों ने मुख्य बाजार में हो रही रंग-बिरंगी रोशनी का आनन्द लिया, वही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु माकूल व्यवस्था की गई थी। शहर में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित रखने हेतु यातायात पुलिस द्वारा विशेष इन्तजाम किये गये, जिसके चलते चौपहिये वाहनों का मुख्य बाजार में प्रवेश वर्जित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस ने वाहनों को अन्य मार्गो से भी संचालित किया।
गोर्वधन पूजा:-शनिवार की सुबह गोर्वधन पूजा की गई, जहां महिलाओं ने सुबह सज-धज कर अपने घरों के बाहर गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा-अर्चना कर उसकी परिक्रमा लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा इन्द्र का मानमर्दन किया था। महिलाओं ने श्रीकृष्ण भगवान की कथा भी सुनाई तथा मंगल गीत गाये।
अन्नकूट का आयोजन किया:-शुक्रवार की सांयकाल स्थानीय गोपाल जी के मंदिर में भव्य अन्नकूट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भगवान गोपाल जी को पंडित सुरेश दुबे ने अन्नकूट की प्रसादी का भोग लगाया, तत्पश्चात सैकड़ों लोगों ने अन्नकूट प्रसादी का आन्नद लिया।
भाई दूज का पर्व आज:-रविवार को भाई दूज का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर बहिनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक कर लंबी उम्र की कामना के लिए भैया दोज का व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर कथाऐ सुनी जायेगी तथा इस अवसर पर भाईयों द्वारा अपनी बहनों को वस्त्र एवं उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दिये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *