बूंदी। समाज में खेलों के प्रति जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से कार्यरत क्रीड़ा भारती संगठन ने योग के क्षेत्र में जिला योग प्रमुख के पद पर दीपक गुर्जर की नियुक्ति की। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष विजयभान सिंह चौहान ने बताया कि योग गुरु दीपक गुर्जर को जिला योग प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया है। युवाओं ने नवनियुक्त योग प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नव नियुक्त जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर ने कहा कि योग क्रियाओं के प्रचार-प्रसार एवं योग-प्राणायाम के प्रति जनजागृति बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदत्त दायित्व का पूर्ण समर्पित भाव व निष्ठा से निर्वहन कर संघ को और अधिक विस्तृत रूप प्रदान करेंगे। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने कहा कि जिले में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है, समन्वित प्रयासों से योग गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में इस नियुक्ति को सराहनीय कदम बताया। शक्ति तोषनीवाल ने सभी से योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर योग प्रशिक्षु शिखर पंचोली, रोहन गुर्जर समेत अन्य युवा संभागी मौजूद रहे।
क्रीड़ा भारती में जिला योग प्रमुख बने दीपक
ram