डीग। राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीग जिले में प्रतिदिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत समस्त पंचायत समिति के चिन्हित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने प्रत्येक शिविर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक सुना जाए और उनकी समस्या का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। इसके साथ ही शिविरों में कर्मचारियों की उपस्थिति, पेयजल और छाया जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
प्रतिदिन शिविरों में आम लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। खेड़ा ब्राह्मण में गुरुवार को आयोजित शिविर में ऐसी ही एक कहानी सामने आई। महावीर पुत्र ढिद्दी निवासी कठेरा चौथ ने बताया कि मेरे पिताजी ढिद्दी पुत्र खरगा की मृत्यु 7 जून 2024 को हो चुकी है। 21 जून को मुझे पता चला कि ग्राम पंचायत खेड़ा ब्राह्मण में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मैं हल्का पटवारी जयराम पांहौरी से संपर्क किया तो उन्होंने मेरे पिताजी की विरासत का दाखिला खारिज तुरंत खोल दिया एवं जमाबंदी की नकल भी कैंप में प्राप्त हो गई। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया एवं आशा प्रकट की कि इस प्रकार के कैंप हर वर्ष आयोजित किए जाएं ताकि गरीब व्यक्तियों का कार्य एक जगह पर ही संभव हो पाए।
बैंक से लोन लेकर पक्का आवास बना सकूंगी
इसी तरह ग्राम पंचायत कासौट की वती पत्नी शिवचरण निवासी खैरपुर पंचायत समिति डीग की रहने वाली पिछली कई वर्षों से पैतृक आवास के पट्टे के लिए प्रयासरत थी। लेकिन उन्हें पट्टा प्राप्त नहीं हो पा रहा था। आज 26 जून 2025 को ग्राम पंचायत कासौट में राज्य सरकार द्वारा आयोजित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर आयोजित हुई एवं अधिकारियों को अपनी पीड़ा से उन्होंने अवगत कराया। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा मौके पर ही वती के पैतृक आवास का पट्टा प्रदान किया गया तथा ग्राम पंचायत द्वारा मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी सर्वे किया गया जिससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए अवगत कराया गया। उन्होंने इस पट्टे के आधार पर बैंक से लोन लेकर पक्का आवास बनाने की बात कही। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं डीग प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


