टोंक । जिले के दत्तवास थाना क्षेत्र में ग्राम भगवतपुरा में खेत पर सरसों की सिंचाई करने गये किसान की मौत हो गई। दत्तवास थाने के उपनिरीक्षक रूपसिंह ने बताया कि ग्राम भगवतपुरा में सरसों की सिंचाई करने गया किसान दयाराम (35) पुत्र तेजाराम सिंचाई करते समय बेहोश हो गया, जिसे सआदत अस्पताल टोंक लाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले में विगत दो दिनों में खेत पर सिंचाई करते हुए मरने वाले किसानों की संख्या दो हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार सर्दी की चपेट में आने से किसान की मौत होना बता रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने सआदत अस्पताल पहुंचकर मृत किसान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उन्होने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
खेत पर सरसों की सिंचाई करने गये किसान की मौत
ram