धौलपुर। तसीमों ग्राम पंचायत की सरपंच नीलम परमार पर बुधवार रात को असामाजिक तत्वों ने पथराव कर जानलेवा हमला कर दिया। पंचायत में आयोजित हो रहे मेले में शामिल होकर सरपंच नीलम परमार अपने पति राम अवतार के साथ घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में घेरकर उपद्रवियों ने पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
सरपंच के पति रामअवतार परमार ने बताया कि तसीमों ग्राम पंचायत हेड क्वार्टर पर पंचायत के सौजन्य से सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के अंतर्गत रात को रंगारंग कार्यक्रमों के भी आयोजन किए जा रहे हैं। सरपंच नीलम परमार बुधवार रात को कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे राघवेंद्र पुत्र दशरथ, मुनेश पुत्र दशरथ, गौतम पुत्र कमल सिंह, सुमित पुत्र अर्जुन सिंह, चिक्का पुत्र चरण सिंह, कान्हा पुत्र अवधेश, करुआ पुत्र अले सिंह, सचिन पुत्र चरण सिंह और अनिल पुत्र भरत सिंह ने अपने दो साथियों के साथ हमला कर दिया। महिला सरपंच नीलम परमार ने पथराव के बीच घर में भाग कर जान बचाई। आरोपियों द्वारा किए गए पथराव और उपद्रव में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक सरपंच के मकान पर पथराव किया। जिससे मकान की खिड़कियां, शीशे और इलेक्ट्रिक सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले की सूचना सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार परमार ने स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही उपद्रवी फरार हो गए। सरपंच नीलम परमार ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना को लेकर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उपद्रवियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। जिन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेले से लौट रही सरपंच पर जानलेवा हमला, घर में फेंक ईंट और पत्थर
ram