बीकानेर। घर से बिन बताए निकले एक युवक का शव एक सप्ताह बाद नहर में मिला है। मृतक मुकेश कुमावत (18) बताया जा रहा है। जो कि खारी चारणान गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गत 13 दिसम्बर को मुकेश घर वालों को बिन बताए घर से निकल गया था। पूगल पुलिस थानान्तर्गत इन्दिरा गांधी नहर की 682 आरडी के पास जूते व पर्स मिलने के आधार पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया था। इन्दिरा गांधी नहर की 750 आरडी के निकट नहर में उसका शव मिला है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई राजकुमार ने पुलिस को दी है।
घर से निकले युवक का एक सप्ताह के बाद नहर में मिला शव
ram