छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद के सारथल थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ी में मिला रविवार को 7 से 8 महीने का अज्ञात मृत शिशु का शव। स्थानीय लोगों ने शव को देख सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सूचना पर सारथल पुलिस थाना अधिकारी धर्मपाल यादव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। थाना अधिकारी ने बताया कि पीपलखेड़ी की नदी में यह शिशु का शव मिला है। वर्षा रुकने के बाद जलस्तर कम होने पर शिशु बहता हुआ बाहर आ गया । शव का हरनावदा शाहजी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। नही हुई शव की पहचान आशंका जताई जा रही है की यह शिशु किसी अन्य क्षेत्र का हो सकता है जो नदी में बहकर आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

नदी के किनारे मिला एक शिशु की शव, जांच में जुटी पुलिस
ram