जयपुर। दौसा जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित की अधिक महत्व वाली योजनाओं को फ्लेगशिप के रूप में चिह्नित कर प्राथमिकता पर रखा है, ताकि उनकी समय पर क्रियान्विति हो और आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इनकी निरन्तर प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय पर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कराएं और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं। प्रभारी सचिव देथा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र परिवारों की ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत एवं ब्लॉकवार गहन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग के अभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
दौसा: फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा— फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय पर क्रियान्वित कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाएं —प्रभारी सचिव
ram


