आईटीटी संस्थान पाली में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 26 सितम्बर तक

ram

पाली। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली के उप निदेशक इन्द्राराम गेंवा के अनुसार इस संस्थान में एनसीवीटी/एससीवीटी में रिक्त स्थानों पर प्रवेश सत्र 2024-25 व 26 के लिए केन्द्रीकृत ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए आवेदन भरने की तिथि 05 सितम्बर से अंतिम तिथी 26 सितम्बर तक अभ्यार्थी एकीकृत पोर्टल एसएसओ या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन -पत्र आमंत्रित किए जाएंगे तथा भरे हुऐ फार्म 27 सितम्बर तक जमा करवा पायेगे।

समूह अनुदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आई॰टी॰आई॰. के कोर्सेज में प्रवेश के लिए 8वी व 10वीं आवेदित अभ्यार्थी संस्थान में 30 सितम्बर को स्वंय मूल कागजात व फीस सहित उपस्थित होगें प्रवेश मेरीट अनुसार होगा। 8 वी व 10 वी उर्त्तीण अभ्यार्थी विभिन्न व्यवसाय में प्रषिक्षण के लिये आवेदन कर सकेगे। विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यार्थियो की न्युनतम आयु 01 सितम्बर 2024 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। आई॰टी॰आई॰ के दो वर्षीय पाठ्क्रम के साथ प्रशिक्षणार्थियो को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8वी पास को 10 वी व 10वी पास अभ्यार्थी को 12 वी उर्त्तीण समकक्षता का प्रावधान है। महिलाओ से राजकीय आई॰टी॰आई॰ में प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जायेगा। विस्तृत सूचना के लिए संस्थान से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *