देशभर में साइकिल यात्रा : 16,000 किमी की साइकिल यात्रा कर लौटे कल्याणी के कौशिक

ram

नदिया (पश्चिम बंगाल)। जहाँ एक ओर लोग सुविधा की दौड़ में प्रकृति को भूलते जा रहे हैं, वहीं कल्याणी के एक युवक कौशिक दास ने साइकिल यात्रा के ज़रिए देश को पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संदेश दिया है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके 28 वर्षीय कौशिक ने 188 दिनों में लगभग 16,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और देश के 10 राज्यों में भ्रमण करते हुए अपनी बात आम लोगों तक पहुँचाई। इस यात्रा में कौशिक ने एक ओर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तो दूसरी ओर बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं के खिलाफ समाज को जागरूक करने की पहल की। उनकी साइकिल पर दोनों संदेश साफ-साफ लिखे हुए थे, और उनका ये सफर सिर्फ शारीरिक साहस नहीं बल्कि मानवता के प्रति समर्पण का उदाहरण भी बन गया।
कौशिक की यात्रा में शामिल राज्य: उड़ीसा, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे विविध सांस्कृतिक रंगों से सजे राज्यों से होते हुए कौशिक ने समाज को यह बताया कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए बेहतर है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी सबसे उपयुक्त साधन है।कभी पेट्रोल पंप पर, कभी बीएसएफ कैंप में, तो कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों या आम नागरिकों के घर—जहाँ भी उन्हें जगह मिली, उन्होंने रात गुज़ारी। उनके साथ एक छोटा सा घरनुमा कैरियर था जिसमें टेंट, कंबल, पानी की बोतल, औज़ार और ज़रूरी कपड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *