नई दिल्ली। बीटेक करने के बाद अमूमन हर कैंडिडेट्स का यही ख्वाब होता है कि वे एक बढ़िया कंपनी में शानदार पैकेज पर जॉब करें। लेकिन एक अच्छी जॉब और सैलरी तो छोड़िए अगर हम आपसे कहें कि चपरासी की नौकरी पाने के लिए इंजीनियर लंबी-लंबी कतार में लगे हैं तो यह सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन हकीकत यही है। इस राज्य में बीटेक डिग्री धारक Peon भर्ती के लिए टेस्ट देते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरा मामला। यह पूरा मामला केरल का है। यहां हाल ही में चपरासी के पद पर भर्ती निकाली है, जिसकी योग्यता महत सातवीं पास मांगी गई है। इसके साथ साइकिल चलाना आना भी आवश्यक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भर्ती के लिए हाईली क्वालिफाईड कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है, जिनमें बीटेक डिग्री धारक शामिल हैं। हाल ही में इन उम्मीदवारों के लिए साइकिल टेस्ट का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि यह जॉब पूरी तरह सुरक्षित है। इसमे कोई रिस्क नहीं है। इसी वजह से यह लोग इस नौकरी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
वहीं, हैरत की बात यह है कि साइकिल अब परिवहन का साधन भी नहीं है लेकिन अभी भी पुराने नियम के चलते साइकिल टेस्ट का आयोजन किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 101 उम्मीदवारों ने ‘साइक्लिंग टेस्ट’ पास किया।
वहीं, इससे इतर बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा साक्षरता दर है। यह राज्य पिछले कई सालों से पढ़ाई-लिखाई के मामले में नंबर वन है। यहां की साक्षरता दर 92 फीसदी से भी अधिक है। इसके बाद अन्य राज्यों का नंबर आता है।



