बावड़ी। उपखंड क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को आई तूफानी बारिश से किसानो की फसले हुई तबाह हो गई किसानों ने बताया है कि उपखंड क्षेत्र के बावड़ी, अणवाणा, बारा-डावरा, लवेरा सहित कई क्षेत्रों में भरी आंधी तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ अचानक आया था मौसम में बदलाव तेज हवा के साथ भारी बरसात से किसानों के खड़ी फसले बाजरा, मूंग, गवार, कपास अरंडी सहित सभी फैसले हुई धराशाई, यहां तक की फसलों की जेङे उखड़ गई किसानो ने कहा कि इस बार इंद्रदेव मेहरबान होने से किसानों की फसले पहले से कई खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो गई है और अब ऊपर से इस प्रकृति के प्रकोप से क्षेत्र की सभी फसले पूरी तरह से सतिग्रस्त एवं खराब हो गई है जिससे किसानों को इस सीजन की फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैकिसानों ने राज्य सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाकर फसल खराबी का मुआवजा देने की मांग की।

बावड़ी उपखंड क्षेत्र के कई गांवो में बरसात, आंधी-तूफान की मार फसले बर्बाद
ram