गौ-सेवा ठाकुर जी की सेवा-भगवान भण्डारी

ram


टोंक। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन टोंक शाखा द्वारा 16 वी मासिक गौ-सेवा गांधी गौ-शाला में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संघठन के शहर अध्यक्ष भगवान भण्डारी ने कहा कि गौ-माता के मुख में गया हुआ ग्रास गोविंद को प्राप्त होता है और गौ-सेवा के निमित्त किया गया कार्य जीवन की विभिन्न बाधाओं को समाप्त कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मधु गोयल एवं संघठन संरक्षक एड. सुरेंद्र कुमार जैन ने नित्य गौ-सेवा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में संघठन द्वारा हाल ही में आयोजित गरबा रास कार्यक्रम को सफल बनाने वास्ते सभी पदाधिकारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मोके पर सभी ने गौ वंश को हरा चारा एवम गुड़ खिला कर सामूहिक गौ-सेवा का आनन्द लिया। इस अवसर पर भगवान दास अजमेरा, जिलाध्यक्ष राजीव बंसल, जिला युवा अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र गर्ग, प्रकाश सोनी, चेतन सोगानी, हर्षित जैन, बालकिशन गर्ग, अशोक छाबड़ा, ड़ी ड़ी मंगल, धनराज जैन, रमेश चंद गट्टी, महेश तोषनीवाल, महिला जिलाध्यक्ष स्नेहा बम्ब, महिला शहर अध्यक्ष रेखा जैन, जिला महिला कोषध्यक्ष उषा जैन, संयोजिका अलका भण्डारीख् जिला उपाध्यक्ष ममता गर्ग, सीता सिंघल, अमरलता गुप्ता, उर्मिला छाबड़ा, कमलेश अग्रवाल, साक्षी जैन, गीता खण्डेलवाल, अवन्ति जैन, अर्चना सिंघल, रोशन जैन, ममता अग्रवाल, टीना जैन, ममता गोयल, राजुल जैन, रीटा जैन, मीनाक्षी बम्ब, भावना जैन, शीलू जैन, अनिता मूंदड़ा, सीमा जैन देवली, झिलमिल जैन, अर्चना गर्ग, जुली जैन एवं रचना जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *