अजमेर । ऋषि घाटी, पुष्कर रोड स्थित पुष्कर गौ आदि पशुशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता का पूजन किया गया । गौ कथा आयोजन समिति के प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर गौ स्थल पर नवीनीकरण के लिए पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भूमि पूजन भी किया गया । आयोजन समिति के राजेंद्र मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों बी के कौल नगर में गौ कथा का आयोजन किया गया था । जिसमे दानदाताओ से प्राप्त राशि में बची शेष राशि को इस गौ शाला में गौ स्थल पर बाउंड्री एवम् गायों के पीने के पानी के लिए खेली का निर्माण किया जाएगा । इससे पूर्व गाय की पूजा कर आरती की गई । इस अवसर पर महेंद्र मित्तल, आभा गांधी, ओम प्रकाश गर्ग, राजकुमार गर्ग, सी पी कटारिया सहित अन्य मौजूद थे । गौ शाला की प्रबंध समिति के रणजीतमल लोढ़ा, माणकचंद सिसोदिया, गुड्डू गनेरीवाल ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । गौ शाला के प्रबंधक संजय अत्तार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
गोपाष्टमी पर गौ भक्ति उत्सव मनाया गौ पूजन कर गौ स्थल नवीनीकरण शुभारंभ
ram