पाली। नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने गुरुवार को निगम कार्यालय में सभी दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल कप आदि को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए समझाइश की ओर सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। बैठक में आयुक्त ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी को निगम के साथ मिलके शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक लाने के लिए किस प्रकार दुकानदारों की भागीदारी हो सकती है बताया। उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, क्लाइमेट चेंजेज के बारे में सभी को बताया और आयुक्त ने निवेदन किया है कि अगर कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में लेते है तो उनपे निगम चालान बनाएगा।
सभी को अपने दुकानों और ठेलो पर डस्टबिन रखने के लिए कहा है। और साथ ही मार्केट एरिया में सभी अपने दुकानों के 5 मीटर एरिया में स्वयं सफाई करेंगे तथा रात के समय दुकानों पर दुकान बंद करते समय निगम की गाड़ियों में सारा कचरा डाले। ताकि शहर में निरंतर सफाई बनी रहे। आखिर में सभी दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर को शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने के लिए शपथ दिलवाई गई की हम सब मिलके पाली की सुंदरता और स्वच्छता में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।



