सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जसोल धाम पहुंच कर किए देव दर्शन

ram

जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने रविवार को जसोल धाम पहुंच कर देव दर्शन किए।
रविवार को सहकारिता मंत्री एक दिवसीय यात्रा के दौरान जसोलधाम पहुंचे। जहां उन्होंने जगत जननी राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन किए।
सहकारिता मंत्री गौतम दक के जसोल धाम पहुंचने पर राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। सहकारिता मंत्री ने जसोलधाम में जसोल माँ के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि माँ के दर्शनों को आने से बड़ा सुकून मिलता है। जब भी इस क्षेत्र में आता हूँ तो माँ के दर्शन किए बिना नहीं जाता। यहां आने के बाद मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार आया तो विधानसभा चुनाव का मौका था और माँ के दर्शन के दौरान ही मुझे प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। माँ के आशीर्वाद से विजय मिली और प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर आमजन की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि धाम का स्वरूप बहुत ही सुंदर है।

रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में यहां विकास कार्य हुए है, जिसका लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को मिल रहा है। इस दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *