झालावाड़। झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की त्रैमासिक की विकास कार्य योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा बैंक की अमानतों में वृद्धि लाने, एन.पी.ए. एवं अवधिपार ऋण की वसूली करने तथा अकृषि ऋणों (राजकीय कर्मचारियों हेतु व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण इत्यादि) के वितरण में प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी 3 माह की अवधि में बजट घोषणा तथा बैंक की विकास कार्य योजना के सभी लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देश भी दिये। इस दौरान बैंक द्वारा की गई त्रैमासिक प्रगति की मदवार समीक्षा की गई।
बैठक में झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ओ.पी. जैन, डी.डी. एम नाबार्ड वासुदेव मीणा, अवतार सिंह मीणा, प्रतिनिधी अतिरिक्त रजिस्टार, सहकारी समितियाँ, कोटा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (लेखा एवं वित्त) रोहित दुबे उपस्थित रहे।
सहकारी बैंक की त्रैमासिक विकास कार्य योजना की बैठक आयोजित
ram


