झालावाड़। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालरापाटन में सोमवार को महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज कोटा रवि दत्त गौड़ के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षु बैच संख्या 18/24 के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ने दीक्षंात परेड समारोह के दौरान नव प्रशिक्षणार्थियों को जाति, धर्म व सम्प्रदाय की भावना से उपर उठकर जनता की सेवा कर्त्तव्यनिष्ठा से करने व अपने कार्यों को ईमानदारी, सजगता व साहस से करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
इस दौरान कमाण्डेन्ट पुलिस टेªनिंग स्कूल गोपी चन्द मीणा द्वारा बैच संख्या 18/24 में 234 महिला व पुरूष प्रशिक्षुओं को दीक्षांत परेड समारोह में शपथ दिलाई गई तथा बैण्ड प्रदर्शन व यू.ए.सी. प्रदर्शन किया गया। वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा इन्डोर, आउटडोर व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकगणों तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को पुरूस्कृत किया गया।
पुलिस टेªनिंग स्कूल के कमाण्डेन्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्रूट कॉनिस्टेबल के इस बैच का प्रशिक्षण 14 जनवरी, 2024 सेे प्रारम्भ हुआ था, जिसमें विभिन्न विषयों में 36 सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रयास रहा है कि प्रशिक्षण हेतु सकारात्मक व स्वस्थ्य वातावरण प्रदान करके कार्य कौशल एवं व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास के द्वारा ऐसे जिम्मेदार एवं कुशल पुलिसकर्मी विभाग में शामिल हो जो बदलती परिस्थितियों में चुनोतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें तथा जिन पर समाज व देश को गर्व हो। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को महिलाओं, बालकों, वरिष्ठ जन तथा समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता रखने तथा जन सेवा, टीम भावना, स्वावलम्बन की भावना विकसित करने एवं स्वयं को स्वस्थ रखने पर विशेष जोर दिया गया। नव प्रशिक्षुओं को उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने तथा धर्म, जाति व सम्प्रदाय की भावना से उपर उठकर निष्पक्षता, ईमानदारी व पारदर्शिता से कर्तव्य पालन की शिक्षा एवं दीक्षा दी गई है।
समारोह में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, वृत्ताधिकारी झालावाड़ हर्षराज सिंह खरेड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हुकुमचंद मीणा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा सहित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण व प्रशिक्षुओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन
ram


