रीट परीक्षा के निष्पक्ष, निर्विघ्न व सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष संचालित

ram

धौलपुर। रीट परीक्षा के निष्पक्ष, निर्विघ्न व सफल संचालन, मॉनिटरिंग तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से समन्वय करने विविध जानकारियों के आदान-प्रदान हेतु जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा हेतु जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 51 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 05642-220033 तथा ई-मेल आईडी dm-dho-rj@nic.in है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 9414413473 है।
नियंत्रण कक्ष में राउमावि बसई सामंता व्याख्याता रघुवर दयाल शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 9001404843 है एवं राउप्रावि मुस्तफाबाद वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 7714331152 है, को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रथम पारी में नियुक्त किया गया है। राउमावि बीलौनी वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 8890921093 है एवं राउमावि सहरोन पंचायत शिक्षक विष्णु दयाल शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 9887431035 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक द्वितीय पारी में नियुक्त किया गया है। राउप्रावि सायपुर गौड अध्यापक मुकेश कुमार, जिनका मोबाईल नंबर 9509217676 है एवं राउप्रावि सहानपुर प्रबोधक सत्यपाल जिनका मोबाइल नंबर 9636700795 है, को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तृतीय पारी में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *