उर्वरकों की कालाबाजारी व अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

ram

झालावाड़। जिले में उर्वरक यथा यूरिया एवं डीएपी की कालाबाजारी, अवैध बिक्री व अन्य सामानों की टेगिंग आदि के निराकरण, रोकथाम, निगरानी एवं उचित प्रबन्धन हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में कार्यरत कामिकों द्वारा कृषकों से क्षेत्रीय उर्वरक मांग एवं कालाबाजारी या अनाधिकृत रूप से विक्रय करते पाये जाने पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को दैनिक रूप से रजिस्टर में संधारित कर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण भी अंकित करेंगें। अनुचित विक्रय की सूचना पर संबंधित पंचायत समिति के प्रभारी उर्वरक निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित कर की गई कार्यवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के प्रभारी कृषि अधिकारी चौथमल शर्मा रहेंगे जिनके मोबाइल नम्बर 9694620685 है, सह प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक महेन्द्र शर्मा मोबाइल नम्बर 9929044344 एवं सचिन कहार मोबाइल नम्बर 7976499939 रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *