बारां। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नगर परिषद बारां द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नगर परिषद आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद सीमा क्षेत्र में सफाई, सड़क लाइट, अतिक्रमण, जलभराव एवं कचरा संग्रहण वाहनों से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु यह सुविधा प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि नागरिक अपनी शिकायतें कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07453-230106 पर प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं। परिषद द्वारा प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
नगर परिषद क्षेत्र में आमजन की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
ram


