धौलपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के सुचारू आयोजन, निष्पक्ष, निर्विघ्न व सफल संचालन, पर्यवेक्षण व निगरानी, नकल/अनुचित साधनों के प्रयोग की रोकथाम तथा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं आयोग द्वारा जारी अन्य परीक्षा संबंधी नियमों / अधिनियमों का परीक्षा के दौरान प्रभावी कियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु जिला मुख्यालय पर विविध जानकारी के लिए नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की
गई है। नियन्त्रण कक्ष परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व शुरू होगा जो परीक्षा सम्पन्न होने तक अनवरत रूप से कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर के कमरा नम्बर 51 में नियन्त्रण कक्ष संचालित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05642-220033 तथा ई-मेल आईडी-dm-dho-rj@nic.in है। नियंत्रण कक्ष 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य को नियुक्त किया गया है जिनका मो न. 9414413473 है। नियन्त्रण कक्ष में व्याख्याता महात्मा गांधी रा०वि० ओदी उमेश कुमार शर्मा जिनका मोबाइल नो. 9414710104 है, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र बाथम जिनका मोबाइल नो. 9460293342 है, वरिष्ठ सहायक सामान्य अनुभाग मनीष तिवारी जिनका मोबाइल नो. 9609616768 है, कनिष्ठ सहायक गोविन्द बिहारी जिनका मोबाइल नो. 7877809974 है, को नियुक्त किया गया है ।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
ram


