भीलवाड़ा। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश में बोरवेल/ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं की पुनरावृत्ति जिले में न हो इस हेतु होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि खुले एवं परित्यक्त बोरवेल/ट्यूबवेल से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए जिले में या ग्रामीण क्षेत्रों में आस-पास किसी भी स्थल पर कोई खुला या परित्यक्त ¼Abandoned½ बोरवेल अथवा ट्यूबवेल दिखाई दे तो मौके के फोटोग्राफ मय स्थान का विवरण जैसे गांव/स्थान, तहसील थाना क्षेत्र का नाम एवं जिला अंकित करते हुए तुरन्त जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम टेलीफोन नंबर 01482-232671 तथा राज्य स्तर पर 0141-2759903 तथा सीयूजी नंबर (वाट्सअप नम्बर) मोबाईल नंबर 87648-73114 हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचना देवें।
जिले के समस्त क्षेत्रों में खुले बोरवेल एवं खुले कुओं की आवश्यकता नहीं होने पर तुरन्त खुले बोरवेल एवं खुले कुओं को बंद नही कराने वाले मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर इस पर होने वाले समस्त व्यय की वसूली करने के जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में ऐसी घटनाएं न हो, इस संबंध में निरन्तर हो रही दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए अपने अधीन प्रत्येक ग्राम पंचायत, पटवारी, तहसीलदार, नगरीय निकायों को पाबन्द करते हुए परित्यक्त बोरवेल/ ट्यूबवेल व खुले कुओं को बंद कराने की ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करावें कि भविष्य में खोदे जाने वाले बोरवेल/ट्यूबवेल किसी भी स्थिति में खुले नहीं रहे।