जैसलमेर। पीरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा टीबी विजेताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र पालीवाल ने सभी चैंपियन को अपने-अपने गांव एवं कस्बों में अन्य टीबी मरीजों को टीबी को हराने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता लाने को प्रेरित किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. स्वप्निल राजवंशी ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम की जांच करवावें एवं निक्षय पोषण योजना के तहत् डीबीटी कार्य शत प्रतिशत करवाने के लिए सहयोग करें। पीरामल संस्था के जिला नेतृत्व राजकुमार ने टीबी चैपियनो को अपने-अपने गांव व कस्बों में सामुदायिक बैठक एवं ग्राम पंचायत की बैठकों में टीबी की रोकथाम एवं उपचार की जानकारी देने के लिए प्रेरित करने एवं चिकित्सा विभाग का सहयोग करने को कहा। सभी टीबी चौंपियनों ने ‘म्हारे गांव टीबी ना पसारे पावं‘ का संकल्प लिया। डीपीसी पल्लव गोस्वामी, डीपीपीएम कॉर्डिनेटर रधुवीरसिंह, आईईसी कॉर्डिनेटर उमेश आचार्य ने भाग लिया।