कांग्रेस NEET के मामले को लेकर शुक्रवार को राज्य मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी

ram

नयी दिल्ली। कांग्रेस मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को सभी राज्य मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर छात्रों के लिए न्याय की मांग करेगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, राज्य प्रभारियों, महासचिवों और अन्य शीर्ष पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि नीट परीक्षा और इसके परिणाम से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 4 जून 2024 को नीट-यूजी 2024 के परिणाम जारी किए थे। कुछ उम्मीदवारों के बढ़े हुए अंकों के बाद अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के कारण नतीजों पर सवाल खड़े हो गए।’’ वेणुगोपाल का कहना है कि बढ़े हुए अंकों और अनियमितताओं को लेकर काफी चिंताएं हैं तथा बिना किसी तय व्यवस्था के कृपांक दिए जाने से संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा कुछ परीक्षा केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ियों, कदाचार और अनुचित साधनों से प्रभावित हुई है।

बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है, जिससे भाजपा शासित राज्यों में कदाचार के पैटर्न का पता चलता है।’’ वेणुगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इन आरोपों की गंभीरता पर प्रकाश डाला है और लापरवाही के प्रति जीरो टॉलरेंस की मांग की है। उन्होंने कहा, इस तरह की अनियमितताएं परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करती हैं और अनगिनत समर्पित छात्रों के भविष्य को खतरे में डालती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *